कांग्रेस ने प्रभु का इस्तीफा मांगा

( 3534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 07:08

नई दिल्ली । कांग्रेस ने उत्कल एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने इस मामले में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 25 लाख रपए का मुआवजा देने की भी मांग की है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि कुछ अधिकारियों को छुट्टी पर भेजना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि स्व.लालबहादुर शास्त्री व माधवराव सिंधिया की तरह इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेकर सुरेश प्रभु को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन का सपना पूरा करने के लिए रेलवे में दिन-प्रतिदिन के काम प्रभावित हो रहे हैं। तिवारी ने कहा कि उक्त रेल ट्रेक की मरम्मत का काम 11 जून को भी हो रहा था,जब स्थानीय नागरिकों ने ट्रेन को रोका था, यह लापरवाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि बार-बार लापरवाही की अनदेखी नहीं की जा सकती क्योंकि यह जानलेवा साबित होती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.