यूपी में 2019 तक सभी को घर :योगी

( 4572 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 07:08

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2019 तक प्रदेश के 24 लाख आवासहीन लोगों को आवास मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्तिभारत के संविधान को अपना पवित्र ग्रंथ मानकर उसका पालन करेगा, सरकारी योजनाओं पर उसी व्यक्तिका पहला अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रपए का ऋण माफ किया है तथा बैंकों को लघु व सीमांत किसानों को नोटिस न भेजने का निर्देश भी जारी किया गया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यहां जनमंच सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण व शहरी तथा नि:शुल्क बिजली कनेक्शन के पात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.