सभी चयनित प्रात्र परिवारों को जल्द राषन दिलवाने की मांग

( 4528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 17 12:08

बाड़मेर । कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने खाद्य व आपूर्ति राज्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जन हित मंे गुहार लगाते हुए गरीबो के दर्द को बयां करते हुए बताया कि बाड़मेर शहर मंे रसद विभाग की कटौती की आड़ में डिलरों द्वारा सैकड़ों गरीब परीवारों का निवाला (राषन सामग्री) रोक दी गई है। इस समस्या समाधान हेतु सैकडो गरीब लोग व कई जनप्रनिधि रसद विभाग के चक्कर काट रहे है लेकिन आज तक कोई राहत नहीं मिली है।
फुलवारिया ने बताया कि शहरी क्षैत्र में 3 - 4 माह से राषन डिलरों द्वारा पूर्व मंे सभी पात्र परिवारों को राषन सामग्री का वितरण नहीं करके मात्र 50 - 60 प्रतिषत परिवारों को राषन सामग्री दी जा रही है। कच्ची बस्ती वार्ड संख्या - 13,14,15,16,17,18,30,31,32 सहिमत सभी कच्ची बस्ती वार्डो मंे पात्र परिवारों में ज्यादातर अनूसुचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब तिहाड़ी मजदूर व जरूरतमंद मध्यम वर्ग गरीब परिवार निवास करते है। इनके जीवनयापन में राषन की दुकान पर मिलने वाली रिहायती दर पर खाद्य सामग्री से अपूर्व सहयोग मिलता है। लेकिन राषन डिलरों द्वारा पुछने पर बताया जा रहा है कि 3-4 माह से रसद विभाग द्वारा हमें 30 प्रतिषत खाद्य सामग्री आंवटन मंे काटौती कर जारी किया जा रहा है। इसलिए मजबूरन कई पात्र परिवारों को राषन सामग्री से वंचित होना पड़ रहा है। इस संबध में प्रवर्तन निरीक्षक से वार्ता करने पर बताया कि हमने कोई राषन सामग्री में कटौती नहीं की है। इस प्रकार रसद विभाग व डिलरो के आपसी तालमेल के अभाव में सैकड़ो गरीब परिवारों को राषन सामग्री से वंचित कर उनके निवाले (राषन) पर अघोषित रोक लगाकर पूर्व में सभी चयनित पात्र परिवारों में से 50 प्रतिषत गरीब परिवारों के हक के साथ कुठाराघात हो रहा है। फुलवारिया ने खाद्य व आपूर्ति राज्य मंत्री से आग्रह करते हुए पूर्व में चयनित सभी पात्र परिवारों को पूर्व बकाया माह की राषन सामग्री सहित अगस्त माह की राषन सामग्री जल्द दिलवाने की मांग की। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गरीबों के निवाले (राषन सामग्री) कोे नहीं छिनने देगे। उनके हक को दिलाने के लिए मजबूरन प्रदर्षन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार, जिला प्रषासन व रसद विभाग की जिम्मेवारी होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.