सावन की रिमझिम के साथ बरसा कृष्णभक्ति का अमृत

( 6967 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 17 12:08

बांसवाड़ा / संस्कार भारती के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शनिवार रात्रि सावन की रिमझिम के बीच आयोजित श्रीकृष्ण भजन संध्या दौरान श्रीकृष्णभक्ति के शास्त्रीय भजनों का रस बरसा तो मौजूद श्रीकृष्णभक्त झूम उठे।
शहर के बड़ा रामद्वारा में पूज्यसंत श्री रामप्रकाशजी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस भजन संध्या के आरंभ में संस्कार भारती के अध्यक्ष शिवशंकर वैष्णव ने संत का माल्यार्पण से तथा प्रांतीय संगीत विधा प्रमुख संदीप पण्ड्या ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन संस्कार भारती के प्रांतीय साहित्यविधा प्रमुख सतीश आचार्य ने दिया। संस्कार भारती के राकेश भट्ट, आशीष शर्मा, केतकी पण्ड्या ने भजन गायकों का माल्यार्पण से तथा नयन नागर, दीपिका दीक्षित और गौरांग पण्ड्या ने भजन गायकों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
भजन संध्या दौरान सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती ज्योति पण्ड्या ने शिवरंजनी राग पर आधारित भजन ‘खबर मोरी लीनी बहुत दिन बीते’ तथा ‘नटनागर सु मोरो लाग्यो नैन...सुनाकर माहौल में रस भरा वहीं गजेन्द्र पण्ड्या ने श्रीकृष्णचंद्र राधा....भजन की प्रस्तुत कर भजन संध्या में सम्मोहित किया। इसी प्रकार रैना नागर ने शास्त्रीय राग पर आधारित भजन ‘बाजे रै मोरलिया’ भजन तथा हेमांग जोशी ने ‘बड़ी देर भयी नंदलाल, तेरी राह देखे बृजबाला’ भजन प्रस्तुत का लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या में माधव जोशी, दरियाव मण्डल के मुकेश नायक, दीपक, कृष्णमदन, रेखा कंसारा, निशा व्यास, आशा भावसार और चंदूभाई कंसारा आदि गायकों ने भी कृष्णभजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या में नयन नागर ने तबले पर, संदीप पण्ड्या ने हारमोनियम पर, लोककलाकार कन्हैया राव ने ढोलक पर तथा ललित जोशी ने मजीरे पर संगत की। भजन संध्या का संचालन संस्कार भारती के जिला संयोजक घनश्याम जोशी ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.