भारतवंशी राहुल ने चाइल्ड जीनियस का खिताब जीता

( 4977 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 17 08:08

लंदन। भारतीय मूल के 12 वर्ष के एक लड़के को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में ‘‘चाइल्ड जीनियस’ के खिताब से नवाजा गया है। समझा जाता है कि उसका आईक्यू अल्बर्ट आइंसटीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा है। चैनल फोर के शो चाइल्ड जीनियस में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को शनिवार रात कार्यक्रम के फिनाले में 10-4 से हराया। शुरुआती राउंड में इस हफ्ते की शुरुआत में सारे सवालों के सही जवाब देकर वह सुर्खियों में आया था। उत्तर लंदन के स्कूली छात्र ने 19वीं सदी के कलाकार विलियम होलमन हंट और जॉन एवेरेट मिलियस के बारे में सवालों के जवाब देकर खिताब जीता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.