कलेक्टर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

( 4926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 17 11:08

नागावाड़ा में मिली गुणवत्ताहीन शिक्षा की स्थितियाँ

बाँसवाड़ा जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद ने शनिवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बागीदौरा उपखण्ड के दो स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
आज सुबह जिला कलेक्टर ने अपने आकस्मिक निरीक्षण में बागीदौरा और नागावाडा उमावि में निरीक्षण कर अध्ययन अध्यापन की स्थितियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षों में जाकर शेक्षिक गुणवत्ता की जाँच की तो बुरी स्थितियाँ मिली। नागावाडा स्कूल के बारहवीं के बच्चों को हिंदी का पाठ पढ़ने नहीं आया वही सातवीं के बच्चें तीन अंकों की जोड़ नहीं कर पाये। इसी तरह विभिन्न कक्षाओं में अंग्रेजी के भी हाल बेहाल ही मिले। कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन शिक्षा की स्थितियाँ मिलने पर चिंता जताई और कहा कि शिक्षक गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें ताकि राज्य सरकार की शेक्षिक विकास की संकल्पना साकार हो सकें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.