कलक्टर ने ली विद्युत विभागीय अधिकारियों की बैठक

( 3137 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 17 09:08

बांसवाड़ा / मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान बांसवाड़ा के तहत वृत स्तरीय अभियंताआंे की बैठक जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर ने जिले के मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिन फीडरांे की छीजत 15 प्रतिशत से अधिक है, उन्हंे शीघ्र ही 15 प्रतिशत तक लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उपभोक्ताआंे को गुणवत्ता पूर्वक बिजली उपलब्ध कराने, उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित समाधान करने एवं राजस्व वसूली में सुधार लाने, बिजली चोरी रोकने के प्रभावी प्रयास करने, बिजली चोरी करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी प्रकरण बनाकर नियमानुसार एफ.आई.आर. एवं चालान पेश करने की कार्यवाही करने तथा लम्बित घरेलू, कृषि कनेक्शनों को वरीयता क्रम में शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन फीडरों को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गोद दिये हुए हैं उनके साथ नियमित मीटिंग कर योजना को सफल बनाने का प्रयास करें। बैठक में वृत के अधीक्षण अभियन्ता जी.के. पारिख सहित जिले के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.