22 स्थानों पर लगेंगे 20 अगस्त को शिविर

( 3853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 17 09:08

अजमेर । दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत 19 जून, 2016 से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई थी। इस अभियान के तहत 20 अगस्त को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 10 सर्किल में कुल 22 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 20 अगस्त को राजसमंद एवं नागौर में 3-3, उदयपुर, डूँगरपुर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं एवं सीकर में 2-2 स्थान पर लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि यह शिविर राजसमंद सर्किल में लसानी, फलोदा एवं कनूजा में शिविर आयोजित होंगे। नागौर सर्किल में गुढा भगवानदास, बुरसू एवं बिलू में शिविर आयोजित होंगे। झुंझुनूं सर्किल में अगवाना खुर्द एवं टोंक चिलरी में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में मनडोता एवं कोटडी लुहारावास में शिविर लगेंगे। भीलवाड़ा मंे मेवाती एवं लुहारीकलां में शिविर लगेंगे। उदयपुर में वीरपुरा एवं खेराड में शिविर लगेगें। डूंगरपुर सर्किल मांडली एवं मोरमाहूडी में शिविर लगेंगे। अजमेर सर्किल मंे सुवाहा एवं जालिया-प्रथम में शिविर लगेंगे। चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में करकांडा एवं सारन में शिविर लगेगें। प्रतापगढ़ सर्किल में लोहागढ एवं रोहनिया में शिविर लगेगा।

---000---
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.