आॅन लाईन व डिजिटल बिल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित

( 5680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 17 09:08

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य लेखाधिकारी (ए एण्ड आर) श्री बी. एल. शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि बिजली बिलों के आॅन लाईन व डिजिटल माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत बिलिंग माह मई, 2017 से प्रत्येक माह बिजली बिलों का आॅन लाईन व डिजिटल माध्यम से 20 हजार रूपए तक के भुगतान करने वाले 100 उपभोक्ताओं का लाॅटरी द्वारा चयन कर अधिकतम 5 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि आगामी बिलों में समायोजित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना को प्रोत्साहन देने के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी के सदस्यों में मुख्य लेखाधिकारी (ए एण्ड आर) नोडल अधिकारी होगें अन्य तीन सदस्यों में मुख्य लेखाधिकारी (ईटीबी), अधीक्षण अभियंता (अशवृ) एवं सहायक अभियंता (आई टी) शामिल है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.