उन्नयन में जुटेंगे ५०० से अधिक सीए विद्यार्थी

( 4012 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 21:08

उदयपुर। द इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज व सीकासा उदयपुर षाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन ष्उन्नयनष् षनिवार स हिरणमगरी से. १४ स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित होने जा रहा है।
सीकासा उदयपुर षाखा के चेयरमेन सीए मनीश नलवाया ने बताया कि षहर म पहली बार आयोजित हो रहे अपनी तरह के इस प्रथम सम्मेलन में ५०० से अधिक सीए विद्यार्थिर्यों को देष के ख्यातनाम चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट विषेशज्ञ संबोधित करेंगे।
सम्मेलन के प्रथम दिन दिल्ली की सीए रोहिनी अग्रवाल सीए विद्यार्थियों को जीएसटी पर, दिल्ली के ही सीए अनिल गुप्ता कम्पनी अधिनियम, इन्दौर के सीए नवीन खण्डेलवाल तथा दिल्ली के सीए गिरीष आहुजा आयकर पर तथा सीए यजवेष देसाई अकाउन्टिंग पर स्टेण्डर्ड पर कानून की जानकारियंा देंगे।
सीए नलवाया ने बताया कि मोटिवेषनल सेषन में सीए पास करने के सूत्र,आर्टिकल ट्रेनिंग की महत्ता विशय पर विषेशज्ञों द्वारा प्रकाष डाला जाएगा। इस अवसर पर सक्सेस स्टोरिज के माध्यम से छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्हने बताया कि इस सम्मेलन में ५०० से अधिक सीए विद्यार्थ भाग लेने की संभावना है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.