छात्र छात्राओं को दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ

( 20437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 21:08

हेलमेट पहने, तेज बाईक न चलाये, ओवरटेक न करें - प्रो. मिश्रा

छात्र छात्राओं को दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक मनीषी पं. जनार्दनराय नागर की २०पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित छह दिवसीय समारोह के तीसरे दिन उदयपुर स्कुल ऑफ सोशल वर्क के छात्र छात्राओं को प्राचार्य प्रो. एस.के मिश्रा ने सडक सुरक्षा की जानकारी एवं उनके बनाये नियमों की अनुसार चलने की शपथ दिलवाई। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहने, तेज बाईक न चलाये, ओवरटेक न करे और कतारबद्ध तरीके से अपना वाहन चलाये एवं यातायात नियमों का पालन करें। यदि हम यातायाम नियमों का पालन करेंगे तो काफी हद तक दुर्घटनाअेां को रोका जा सकता है। डॉ. वीणा द्विवेदी, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. नवल सिंह, डॉ. लालाराम, डॉ. सुनल चौधरी, अनुकृति राव, कृष्णकांत नाहर, कुंजबाला शर्मा, राजकुमार शर्मा, शंभूसिंह, स्नेहलता शर्मा सहित विद्यार्थियों ने यातायात नियमों की पालना करने की शपथ ली।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.