ग्रामीणों और बच्चो को दी विधिक जानकारियां

( 2262 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 10:08

उदयपुर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल एवं अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के अध्यक्ष गोविन्दलाल ओड द्धारा गुरूवार को रामपुरा धार रोड उबेश्वर महादेव रोड पर एवं रामपुरा चौराहा ,वरड़ा गांव ,राजकीय प्राथमिक विधालय वरड़ा प्रधाना अध्यापक धीरज वैरागी ,अध्यापक दुर्गाशंकर गमेती की अध्यक्षता में विधिक शाक्षरता शिविर आयोजित किए जिसमे सभी स्थानों पर विधिक शाक्षरता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों एवं श्रमिकों को एवं स्कुल के बच्चो को नालसा योजना की पीड़ित प्रतिकरस्कीम,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाए , मानसिक रूप से बीमार रोगियों के लिए और मानसिक रूप से दिव्यांग रोगियों के लिए विधिक सेवाए ,गरीबी उन्मूलय योजनाओ के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए विधिक सहायता ,नशा पीड़ितों के लिए सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाए ,एसिड हमले के पीड़िता के लिए विधिक सेवाए एवं स्वछ भारत मिशन स्वच्छता एवं छोटी उम्र में शादी जीवन की बर्बादी विषय बाल विवाह निषेध कानून , बालकों के अधिकार,बाल श्रम निषेध कानून एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की लोक अदालत स्थाई लोक अदालत ,राष्ट्रीय लोक अदालत एवं निशुल्क विधिक सहायता मुसीबत में फसे मजदूर भाई बहनो के लिए संचालित निशुल्क नबर आदि योजना पर जानकारियां दी गई इसदौरान शंभूलाल ,सोहनलाल ,मोहनलाल सुथार ,लक्ष्मी बाई ,देवीलाल ओड ,लादूराम ओड आदि मौजूद थे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.