खान विभाग में ई-ऑक्शन संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला

( 5099 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 10:08

उदयपुर / खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर के सभागार में गुरुवार को माइनर मिनरल के खनन पट्टों को ई- ऑक्शन से आवंटन करने की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सभी स्टेकहोल्डर खनन पट्टा धारियों ध्ठेकेदारों व आम जनों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त निदेशक, खान मुख्यालय श्री एन के कोठारी ने बताया कि खान विभाग द्वारा ई-ऑक्शन की प्रथम विज्ञप्ति 28 जुलाई से जारी कर भीलवाड़ा, सिरोही, टोंक व सीकर जिले में खनिज मेसेनरी स्टोन व ग्रेनाइट के कुल 53 प्लॉट्स पर ई-ऑक्शन कराया जा रहा है जिसमें से भीलवाड़ा जिले में खनिज मेसेनरी स्टोन के 21 प्लॉट व खनिज ग्रेनाइट के 7 प्लॉट्स भी सम्मिलित हैं । इसके अतिरिक्त अजमेर, बाड़मेर धौलपुर उदयपुर आदि जिलों में भी खनिजों के प्लॉट्स के ई-ऑक्शन शीघ्र किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई- ऑक्शन के संबंध में पूछे गए सभी प्रश्नों को विस्तार से समझाया गया। लगभग 170 पट्टा धारियों एवं प्रतिनिधियों को दो पारियों में प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खान विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक,( प्रशासन )श्री बालमुकुंद असावा, अतिरिक्त निदेशक, खान श्री एन के कोठारी, अतिरिक्त निदेशक (खान) उदयपुर श्री मधुसूदन पालीवाल एवं अधीक्षण खनि अभियंता (अप्रधान अनुभाग) श्री ओमप्रकाश काबरा तथा एम .एस. टी .सी. के अधिकारी ने विस्तारपूर्वक ई-ऑक्शन की प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी सभी उपस्थित जनों को दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.