60 से अधिक स्थानों पर तलाशा जाएगा बांसवाड़ा का असीम सौन्दर्य

( 11276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 09:08

बाँसवाड़ा / बाँसवाड़ा जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन विभाग द्वारा आयोज्य बाँसवाड़ा फोटो फेस्टिवल 2017 में जिले के 60 से अधिक स्थानों पर बाँसवाड़ा का असीम सौन्दर्य तलाशा जाएगा। इसके लिए प्रतियोगियों को तय 60 स्थानों के अलावा भी बांसवाड़ा जिले के ही पर्यटन दृष्टि महत्वपूर्ण स्थानों पर फोटोग्राफी की जा सकती है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि माँ त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर, मंदारेश्वर शिव मंदिर, समाई माता मंदिर, अरथुना के शिव मंदिर, पाराहेडा शिव मंदिर, रणछोड़ राय मंदिर, माही डेम, कागदी पिकप, अबदुल्ला पीर दरगाह, छींछ ब्रह्मा मंदिर, अंदेश्वर जैन मंदिर, तलवाडा मंदिर, रामकुण्ड तलवाडा, भीम कुण्ड तलवाडा, वनेश्वर मंदिर, लालीवाव अखाड़ा, विट्ठल देव मंदिर, नील कंठ महादेव मंदिर, संगमेश्वर आनन्दपुरी, चौपासाग, सुरवानिया डेम, लीलवानी डेम, हेरो डेम, नसिया जी जैन मंदिर, नन्दिनीमाता, घोटिया आम्बा, बेणेश्वर, कपालेश्वर, पुराना बांसवाड़ा, मानगढ़, जगमेर, पारसोलिया महादेव, गुवाड़ी झील, काजलपाड़ा झील, जुआ फाल, सिंगपुरा फाल, झोल्ला फाल, कडेलिया फाल, चाचाकोटा बेकवाटर, रामगढ़ बेकवाटर, साथ ही आनन्द सागर, समाई माता, श्यामपुरा, घाटोल, पीपलखूंट, लोहारिया, अमरथून, सिंगपुरा, कुशलगढ़ आदि वन क्षेत्र, जगपरुा वनक्षेत्र व माही ऐरिया क्रोकोडाइल, बोरखेड़ा आइसलेंड, कुंडला कलान आईसलेंड, सियारी खेराड़ी आईसलेंड, माही डेम केज साइड आइसलेंड, खरडा आईसलेंट, मातासुआ आईसलेंड, ओडा देवजी माही नदी, जगपुरा आईसलेंड माही नदी सहित बांसवाड़ा जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की फोटाग्राफी द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा।
आकर्षक पुरस्कार होंगे:
जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 28 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके तहत प्रत्येक श्रेणी में प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को 3500 तथा तृतीय को दो-दो हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार सभी श्रेणियों में से तीन विशिष्ट पुरस्कार होंगे जिसमें प्रथम को दस हजार, द्वितीय को 7500 तथा तृतीय को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एक-एक हजार के दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
-----------
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.