ईयूडीआर एक्ट के तहत 2 करोड़ 56 लाख 5 हजार रूपए की वसूली

( 3101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 09:08

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 8 हजार 525 प्रकरणों में 2 करोड़ 56 लाख 5 हजार रूपए की वसूली की गई है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली चित्तौडगढ़ सर्किल में 2 हजार 276 प्रकरणों में 1 करोड 8 लाख 80 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि नागौर सर्किल में 344 प्रकरणों में 69 लाख 17 हजार रूपए, सीकर सर्किल में 104 प्रकरणों में 31 लाख 94 हजार रूपए, राजसमंद में 5 हजार 619 प्रकरणों में 18 लाख 78 हजार, भीलवाडा सर्किल में 14 प्रकरणों मे 13 लाख 43 हजार रूपए, अजमेर शहर सर्किल में 88 प्रकरणों में 8 लाख 80 हजार, झुंझुनूं में 8 प्रकरणों में 2 लाख 20 हजार रूपए, उदयपुर सर्किल में 30 प्रकरणों में 2 लाख 7 हजार तथा अजमेर जिला वृत में 42 प्रकरणों में 86 हजार रूपए की वसूली की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.