पण्डित दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर में विशेष योग्यजनों का ऑनलाईन

( 5895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 09:08

पंजीयन कार्य शत-प्रतिशत किये जाने के लिए ४८ सैक्टर अधिकारी नियुक्त

जैसलमेर । जिले में विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर -२०१७ के अन्तर्गत प्रथम चरण में विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण एवं ऑनलाईन पंजीयन का कार्य २४ सितम्बर तक किया जा रहा है। जिले में ऑनलाईन पंजीयन कार्य को शत-प्रतिशत करवाने एवं उसकी प्रभावी मॉनेटरिंग के लिये जिला कलक्टर कैलाश चंद मीना ने एक आदेश जारी कर ४८ सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें ३५ अधिकारी ग्रामपंचायतों के लिए एवं ९ अधिकारी जैसलमेर एवं पोकरण शहर के लिये लगाए है।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ये सैक्टर अधिकारी विशेष योग्यजनों की सूची ग्रामपंचायत अटल सेवा केन्द्र तथा ग्राम सेवक के पास है, प्राप्त कर ० से ६ वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों का आंगनवाडी कार्यकर्ता , ६ से १८ वर्ष तक के चिन्हित दिव्यांग बच्चों की सूची सर्वशिक्षा अभियान एवं विभिन्न विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग छात्रों का विद्यालयों एवं १८ से अधिक आयु वर्ग के जो व्यक्ति विद्यालय नहीं जा रहे है उनके ग्रामसेवक से सूची प्राप्त कर इनका शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिऐ कि वे २१ अगस्त से २६ अगस्त तक उनको आवंटित पंचायत एवं वार्ड क्षेत्र में भ्रमण कर विशेष योग्यजन ऑनलाईन पंजीयन का कार्य शत-प्रतिशत करावें एवं भ्रमण के बाद उसकी सूचना सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक रुप से प्रेषित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.