त्रिकूट पहाडी बनी वृंदावन

( 8518 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 09:08

हाथ में बांसुरी ,मुंह में माखन और सि पे मोर मुकुट धरे रंग बिरंगे सजकर आए कृष्ण और आए कृष्ण और मोतियों और सोलह श्रृगार से सजी राधाओं के रूप मे ंसजकर आयी बालिकाओं कृष्ण से समस्त वातारण वृंदावन बन गया ।
इस अवसर था प्रतिवर्ष की भंाति कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ललित कला एवं संस्कति को समर्पित अखिल भारतीय संस्था ‘ संस्कार भारती ईकाई जैसलमेर द्वारा आयोजित बद्रीनारायण सोनी स्मृति श्रीकृष्ण -राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री नंदकिशोर डांगरा, वरिष्ठ समाज सेवी थे वही विशिष्ट अतिथिय के रूप में नगरपरिषद उपसभापति श्री रमेश जीनगर ,युवा पार्षद श्री ओम प्रकाश खत्री , प्रधानाचार्य श्री मनोज रामावत उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्री बालकृष्ण जोशी ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्कार भारती सचिव श्री गुरूदत्त हर्ष ने ध्येय गीत प्रस्तुत कर की जिसमें आनंद व्यास, मुकेश जोशी,एवं बंसत व्यास ने संगीत देकर सुरमय माहोल बना दिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का जिले के गणमान्य नागरिकों द्वारा शॉल ओढाकर श्री कृष्ण स्मृति चिन्हप्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण एवं राधारूप सज्जा प्रतियोगिता दौ-दौ वर्गो में आयोजित की गई जिसमें १ से ०३ वर्षवर्ग में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथन स्थान पारूल कपटा,द्वितीय स्थान ध्वज भाटिया तथा घैर्य भाटिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ०४ वर्ष से ०८ वर्ष में भाग लेने वाले बालकों मे प्रथम स्थान अजय पाल सिंह पंवार ,द्वितीय स्थान सोनाक्षी तथा तृतीय स्थान दुंष्यत भाटिया ने । इस प्रकार१ से ०३ वर्ष वर्ग में राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथन स्थान वंश सोनी प्रथम , हर्षिनी जोशी द्वितीय तथा हर्षवर्धनी जगाणी तृतीय रहे। वही ०४ वर्ष से ०८ वर्ष मे प्रथम स्थान उर्मि भाटिया, द्वितीय स्थान खुश्बू बल्लाणी तथा रैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका में श्रीमती जयश्री,श्रीमती सुनीता वर्मा एवं श्रीमती पुष्पा पंवार थे। कार्यक्रम संचालन नरेन्द्र वासु व अजय पुरोहित ने किया। अध्यक्ष डॉ श्शरद दुबे ने कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्कार मानव मूल्यों की पुनः स्थापना करते हैऔर यही कारण है कि जन्माष्टमी एवं नृसिंह चतृर्दशी पर संस्था कार्यक्रम कर बालक -बालिकाओं को इसमें जोड पारही है। माताओं बहिनों ने अपन प्रयासों से बहुत सुन्दर कृष्ण और राधा रचे है ऐसे ही संस्कारों की स्थापना के संल्कप लेकर नगरवासी मिलजुलकर रहें। विशिष्ठ अतिथि रमेश जीनगरतथा ओमप्रकाश खत्री ने स्वच्छ भारत के संदेश के साथ जन्माष्टी की शुमकामनाएं दी। कार्यक्रम मे दुगकि युवा पार्षद अरविंद व्यास, धनश्याम गोस्वामी, श्री पूराराम ,श्री वल्लभ ओझा, चेतन पुरोहित,रमण सोनी,विकास सोनी, विकास केवलिया,लीलाधर केला,सुरेश जगाणी ने सहयोग प्रदान किया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.