हर बूथ जितने का मूल मंत्र है बूथ विस्तारक योजना - प्रदेष उपाध्यक्ष गरासिया

( 10869 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 09:08

योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी जनप्रतिनीधी भागीदारी निभाएं - सांसद राठौड

राजसमंद | हर बूथ जितने का मूल मंत्र है बूथ विस्तारक योजना जिसे भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह ने पूरी गम्भिरता के साथ लिया है। यह बात भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष व सम्भाग प्रभारी चुन्नी लाल गरासिया ने जिला बैठक मे कही। उन्होने कहा योजना कॉलेज जाने के पूर्व स्कूली षिक्षा लेने जैसा निर्णय है। इसे और गति देने की आवष्यकता है। गरासिया ने सम्भाग बैठक मे हुए निर्णय का हवाला देते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या मे पहूंचने का आव्हान किया।
सांसद हरिऔम सिंह राठौड ने कहा बूथ विस्तारक योजना के लिए वे स्वयं हर विधान सभा मे दो दिन देंगे। उन्होने कहा हर जनप्रतिनीधी को इस कार्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिष्चित करनी चाहिये। प्रधानमंत्री दौरे पर भी आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
जिला प्रभारी हरीष पाटीदार ने कहा कार्यक्रम मे आहूति देने के लिए धरातल स्तर से प्रयास करे और उसे सूचिबद्व कर ले, जिसकी विधान सभा व मण्डल स्तर तक रचना कर ले। बैठक को जिलाध्यक्ष भंवर लाल षर्मा, राजसमंद बूथ विस्तारक बनवारी लाल ने भी सम्बोधित किया।
भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता किषोर गुर्जर ने बताया कि भाजपा की जिला बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष भंवर लाल षर्मा कि अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय स्थित नगर परिशद सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्यतः बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर आगामी रणनीति बनाई एवं विभिन्न पहलुओ पर चर्चा हुई। बैठक मे बूथ विस्तारक के लिए मण्डलवार रिपोर्ट भी ली गई।
प्र्रधानमंत्री २९ अगस्त को उदयपुर मे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी २९ अगस्त को दोपहर १.०० बजे उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव स्थान पर विभिन्न उदघाटन व षिलान्यास कर आम सभा को सम्बोधित करेंगे। जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे पहूंचने के लिए विधान सभावार रणनीति बनाई एवं वरिश्ठ जनो ने आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
बैठक मे नगर सभापति सुरेष पालीवाल, भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, महामंत्री चतर सिंह राजावत, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाष काबरा, गोविन्द सोनी, करण सिंह राव, सत्यनारायण पालीवाल, लालजी मुणोत, जिला कोशाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, प्रदेष प्रतिनीधी केषर सिंह कुंठवा, जिलामंत्री षरद बागोरा, पंकजा सिंह, सभी मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, महेष आचार्य, गणेष पालीवाल, पर्वत सिंह आषिया, प्रदीप काबरा, संजय सिंह बारहठ, हरदयाल सिंह, बोथ लाल जाट, राजेन्द्र सिंह, चन्दन सिंह, भैरू सिंह सुंखार व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.