दूरसंचार क्षेत्र में मिलेंगे 30 लाख नए रोजगार

( 4667 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 08:08

दूरसंचार क्षेत्र वर्ष 2018 तक रोजगार के 30 लाख अवसर सृजित कर सकता है। 4जी प्रौद्योगिकी के तेज विस्तार, बढ़ती डाटा खपत, डिजिटल वालेटों में वृद्धि और स्मार्टफोनों की अधिक होती स्वीकार्यता के बल पर यह अवसर मिलेंगे।उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम तथा आकलन एवं समीक्षा करने वाली कंपनी केपीएमजी के संयुक्त अध्ययन में यह दावा किया गया। इसमें कहा गया, दूरसंचार क्षेत्र अभी एक ऐसी स्थिति में है जहां प्रति उपभोक्ता राजस्व में कमी आने के बाद भी वे आधारभूत संरचना तथा तकनीकी बेहतरी के लिए निवेश बढ़ाने को मजबूर हैं ताकि उनकी प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.