सोने-चांदी के भाव में भारी तेजी

( 6372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 08:08

सोने-चांदी के भाव में भारी तेजी विदेशों से मजबूती के संकेत और स्थानीय स्तर पर मांग के मजबूत समर्थन से सोने का भाव बृहस्पतिवार को 300 रपए चढ़कर 30,050 रपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग के अच्छे समर्थन से चांदी भी 900 रपए के जोरदार उछाल से 40,200 रपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही का विवरण सामने आने से सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। समिति के सभी सदस्यों ने एक राय से कहा था कि फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ाई जानी चाहिए और उन्हें वर्तमान स्तर पर बनाए रखा जाना चाहिए। इससे निवेशकों ने सोने को ढाल के तौर पर निवेश का एक बेहतर विकल्प मान कर उनकी ओर रुख कर लिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.