पार्लियामेंट में बुर्का पहनकर पहुंची सांसद

( 6323 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 17 07:08

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर इस्लाम में मुंह ढकने पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली अपनी मुहिम के तौर पर संसद में बुर्का पहनकर आई जिसकी सांसदों ने कड़ी निंदा की। मुस्लिम विरोधी, प्रवासी विरोधी वन नेशन माइनर पार्टी की नेता पाउलिन हैंसन ने आज दस मिनट से ज्यादा समय के लिए सिर से लेकर टखने तक काले रंग का बुर्का पहना। उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ऐसे लिबास पहनने पर रोक लगाई जाए। अटॉनी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा, उनकी सरकार बुर्का पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी जिसे लेकर उनकी तारीफ की गई और उन्होंने हैंसन की आलोचना करते हुए इसे ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अपमान करने वाला स्टंट बताया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.