०४ स्पशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

( 14750 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 18:08

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा महोत्सव एवं दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार ः-
अजमेर-दिल्ली कैन्ट-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल
गाडी संख्या ०९६२७, अजमेर-दिल्ली कैन्ट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक १६.०९.१७ से ३०.१०.१७ तक (२० ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को ०५.४५ बजे रवाना होकर ११.०५ बजे दिल्ली कैन्ट पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६२८, दिल्ली कैन्ट-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा दिनांक
१६.०९.१७ से ३०.१०.१७ तक (२० ट्रिप) दिल्ली कैन्ट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को १६.०० बजे रवाना होकर २२.२५ बजे अजमेर पहचेगी।

इस गाडी में ०१ वातानुकुलित कुर्सीयान, १० द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान एवं ०२ पॉवर कार डिब्बों सहित कुल १३ जनशताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बें होगें।
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपर सुपरफास्ट किराया स्पेशल
गाडी संख्या ०९७२५, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट किराया स्पेशल
दिनांक १६.०९.१७ से ३१.१०.१७ तक (३४ ट्रिप) सप्ताह में ०५ दिन (गुरूवार और शुक्रवार को छोडकर) जयपुर से ०७.५५ बजे रवाना होकर १३.२० बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७२६, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल दिनांक १६.०९.१७ से ३१.१०.१७ तक (३४ ट्रिप) सप्ताह में ०५ दिन (गुरूवार और शुक्रवार को छोडकर) दिल्ली सराय रोहिल्ला से १४.३० बजे रवाना होकर १९.५५ बजे जयपुर पहचेगी।



इस गाडी में ०३ वातानुकुलित चेयरकार, ०३ द्वितीय श्रेणी चेयरकार, ०४ साधारण श्रेणी डिब्बें एवं ०२ पॉवर कार सहित कुल १२ डिब्बें होगें
जोधपुर-हरिद्वार-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस
गाडी संख्या ०४८३१, जोधपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा ०७.१०.१७ से
२८.१०.१७ तक (०४ ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को १३.३० बजे रवाना होकर रविवार को
१०.४५ बजे हरिद्वार पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८३२, हरिद्वार-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक ०८.१०.१७ से २९.१०.१७ तक (०४ ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक रविवार को १६.४५ बजे रवाना होकर सोमवार को ११.४५ बजे जोधपुर पहचेगी।

इस गाडी में ०१ सैकण्ड एसी, ०२ थर्ड एसी, ०६ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०६ द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १७ डिब्बें होगें।
बीकानेर-हरिद्वार- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या ०४७३५, बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा ०६.१०.१७ से
२७.१०.१७ (०४ ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को १९.४५ बजे रवाना होकर शनिवार १०.२५ बजे हरिद्वार पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४७३६, हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक ०७.१०.१७ से २८.१०.१७ तक (०४ ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक शनिवार को १९.५० बजे रवाना होकर रविवार को ०९.२५ बजे बीकानेर पहचेगी।

इस गाडी में ०१ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ०८ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०४ द्वितीय साधारण श्रेणी एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १८ डिब्बें होगें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.