जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत –

( 10193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 16:08

रेलवे विभाग द्वारा 16 अगस्त 2017 से 31 अगस्त 2017 तक मनाये जा रहे स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत – स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छ जागरुकता दिवस से की गई । पहला दिन स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये मनाया गया ।

रेलवे विभाग द्वारा 16 अगस्त 2017 से 31 अगस्त 2017 तक मनाये जा रहे स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत – स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छ जागरुकता दिवस से की गई । पहला दिन स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये मनाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि “स्वच्छ जागरुकता” पर आज जोधपुर रेल मंड़ल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों व आवासीय कॉलोनियों में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये प्रभात फेरी निकाली गई । इन स्वच्छता रैलीयों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल ने प्रात: 10 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई । इस अवसर पर अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री ए. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंड़ल यांत्रिक इंजीनियर ( स. व मा.) श्री मनीष राजवंशी, वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर (समन्वय ) श्री एस.एल. मीणा, वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री राजू भूतड़ा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा , वरिष्ठ मंड़ल संरक्षा अधिकारी श्री जे. एस. राठौड़, जेसीज के श्री रतन माहेश्वरी, स्काउट व गाइड ,कुली तथा स्टेशन स्टाफ तथा ऑटोरिक्शा संघ के सदस्य ,रेलवे स्टॉल के वैंडर ने स्वच्छता शपथ ली । इसके पश्चात्‌ रेलवे स्काऊट व गाइड तथा सांस्कृतिक कलाकारों ने सफाई से संबन्धित दो नुक्कड नाटक का मंचन किया तथा यात्रियों को आकर्षक ढंग से सफाई के प्रति जागरुक किया तथा इस संबध में नियम की जानकारी दी ।
जोधपुर मंड़ल के जैसलमेर , बाड़मेर , नागौर, पाली मारवाड़, राई का बाग, मेड़ता रोड़, डेगाना, मकराना , लूनी, समदड़ी , बालोतरा, गोटन , जालौर , नांवा सिटी तथा अन्य सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छता जागरुकता के संदेश देने वाली प्रभात फैरियॉ निकाली गई। रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारजन तथा अन्य नागरिकों ने स्वच्छता शपथ ली । उल्लेखनीय है इस पखवाड़े में रेलवे स्टेशन, रेलगाड़ियों तथा रेलवे परिसर की साफ-सफाई के लिये विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल के निर्देशन में सभी अधिकारी विशेष अभियान चलाकर सभी तरह की स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रतिदिन विशेष अभियान चलायेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.