पाहेर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक और स्वर्णिम आयाम

( 11059 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 15:08

पाहेर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक और स्वर्णिम आयाम पेसेफिक विश्वविद्यालय में योग कॉलेज के तत्वाधान में नवीन आयाम ‘‘फैकल्टी ऑफ जिम ट्रेनिंग एंव मेनेजमेंट‘‘ का शुभारम्भ डॉ. अरविन्दर सिंह सी.इ. ओ. अर्थ डाइग्नोस्टिक सेन्टर तथा पेसेफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल, वाइस चान्सलर डॉ. बी.पी. शर्मा, रजिस्ट्रार श्री शरद कोठारी, व सी. आइ. श्री अब्दुल रहमान, प्रो. इन्द्रजीत सिंघवी, डॉ. महिमा बिडला के हाथों हुआ।

इस स्वर्णिम अवसर पर योग गुरु डायरेक्टर डॉ. गुनित मोंगा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर इस नवीन कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही यह राजस्थान का एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहाँ इस तरह के कोर्स का शुभारम्भ हुआ की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. जफर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का अभिवादन धन्यवाद ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.