हंसराज चौधरी ने किया यूसीसीआई भवन पर ध्वजारोहण

( 9770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 14:08

७१वें स्वाधीनता दिवस पर अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने किया यूसीसीआई भवन पर ध्वजारोहण

हंसराज चौधरी ने किया यूसीसीआई भवन पर ध्वजारोहण उदयपुर, राष्ट्र की स्वतन्त्रता प्राप्ति का ७१वां स्वाधीनता दिवस उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी एवं वरिष्ठतम पूर्वाध्यक्ष श्री बी.एच. बापना द्वारा यूसीसीआई भवन पर झण्डारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में यूसीसीआई के पदाधिकारियों, पूर्वाध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सदस्य उद्यमियों के अलावा यूसीसीआई द्वारा संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के माध्यम से अकाउन्टेन्ट एवं सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री हंसराज चौधरी ने औद्योगिक एवं व्यावसायिक समुदाय को उन तत्वों एवं कारकों से सावधान किया जिनके कारण हम गुलाम हुए थे।
इस अवसर पर समस्त सेक्रेटेरियट स्टाफ एवं वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को कढाईदार तिरंगा झण्डे वाली सफेद टी-शर्ट का वितरण भी किया गया जिसे पहन कर उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही समारोह में भाग लेने वाले सभी सदस्यों एवं युवाओं को यूसीसीआई की ओर से मिष्ठान वितरण भी किया गया।
अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने जानकारी दी कि इस स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर यू.सी.सी.आई. के स्वर्ण जयन्ती पर्यावरण पार्क तथा मेवाड औद्योगिक क्षेत्र में सघन पौधारोपण किया गया।
अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि पर्यावरण पार्क, पर्यावरण मार्ग तथा मेवाड औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष श्री बी.एच. बापना, पूर्वाध्यक्ष श्री रमेश चौधरी, पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा, पूर्वाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिरोया, पूर्वाध्यक्ष श्री विनोद कुमट, निवर्तमान अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष छाबडा, उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति हसीना चक्कीवाला, श्री मनीष गलूण्डिया, श्री नक्षत्र तलेसरा, डॉ. अंशु कोठारी, श्री पवन तलेसरा, श्री अरविन्द मेहता, श्री देवाशीष कोगटा, श्री रविश माण्डावत, श्री नरेन्द्र मारु, श्री यशवन्त मण्डावरा, श्री जी.एस. सिसोदिया, श्री चेतन चौधरी, श्री प्रतीक हिंगड, श्री हाकिम टीडीवाला, श्री अंकित सिसोदिया, श्री आर.एन. कोगटा, श्री आर.एम. ओस्तवाल, श्री हेमन्त मेहता, श्री जकी चक्कीवाला, श्री दिनमय चौधरी, श्री नरेन्द्र जैन आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष सिंह छाबडा ने बताया कि कि इस वर्ष की कार्य योजना में यूसीसीआई द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष बजट का प्रावधान रखा गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान तथा उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के जिला प्रशासन के प्रयासों में उद्योग एवं व्यवसाय जगत की सहभागिता के निर्वहन के तहत इस वर्ष यूसीसीआई द्वारा नगर निगम एवं रीको के संयुक्त तत्वावधान में बडे पैमाने पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत मादडी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग ५००० पौधे लगवाये जा रहे हैं। यूसीसीआई द्वारा इसी क्रम में मादडी औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यूसीसीआई के पदाधिकारियों, पूर्वाध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सदस्य उद्यमियों ने भाग लिया। यूसीसीआई द्वारा सदस्य उद्यमियों को अपने-अपने उद्योग क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत लगाये जा पौधों को संरक्षण प्रदान करने हेतु यूसीसीआई द्वारा नगर निगम के सहयोग से ट्री-गार्ड भी लगवाए जा रहे हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.