टीटीके हेल्थ में हिस्सेदारी बढ़ाएगी सहयोगी कंपनी सिग्ना

( 16925 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 08:08

मुंबई. स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस में अमेरिकी सहयोगी सिग्ना ने अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। कंपनी ने इसके लिये बीमा नियामक इरडा के पास आवेदन किया है। हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रस्ताव नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है। सिग्ना टीटीके अमेरिका की वैश्व्कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज सिग्ना कारपोरेशन तथा भारतीय समूह टीटीके ग्रुप की संयुक्त उाम है। कंपनी की यहां आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिग्ना ने संयुक्त उद्यम सिग्ना टीटीके में हिस्सेदारी मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने के लिये बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ाइरडा के पास आवेदन किया है।सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप पटेल ने कहा, स्त्रसिग्ना टीटीके में हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रस्ताव एक महत्वपूर्ण कदम है जो सिग्ना की भारतीय स्वास्थ्य बीमा बाजार में प्रतिबद्धता को बताता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.