कृषि लागत पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

( 3566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 08:08

कृषि लागत पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन १७ से १९ अगस्त को

उदयपुर . महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रबन्धन विभाग, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, में संचालित कृषि लागत योजना की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन १७ से १९ अगस्त २०१७ को राजस्थान कृषि महाविद्यालय मे किया जा रहा है। कार्यशाला का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं एमपीयूएटी के संयुक्त तत्वाधान मे किया जा रहा है ।
कृषि लागत स्कीम, भारत सरकार द्वारा १६ राज्यों मे स्थापित की गई है। परियजना के तहत १९ राज्यों के मुख्य फसलों के आंकडे एकत्रित करती है। कृषि उत्पादन के ये आंकडे चयनित किसानों से प्रतिदिन के कृषि कार्य के आधार पर एकत्रित किये जाते हैं जिनका उपयोग भारत सरकार, कृषि जिन्सों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण मे करती है । इस प्रकार से ये कार्यशाला फसलों की कीमत निधार्रण मे बहुत महत्वपूर्ण है जिसमे लगभग अलग-अलग १६ राज्यो से ९० प्रतिनिधि भाग लेगें ।
अनुसंधान निदेशक एवं परियोजना के स्थानीय केंद्र प्रभारी डॉ एस. एस. बुरडक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन एम.पी.यु.ए.टी, के कुलपति प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता मे भारत सरकार के आर्थिक व सांख्यिकी सलाहकार, डॉ. एस. के मुखर्जी द्वारा किया जायेगा । कार्यशाला के मुख्य अतिथि कृषि लागत एंव आय आयोग के चेयरमेन डॉ. विजयपाल शर्मा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि कृषि लागत एंव आय आयोग ¼CACP½ के पूर्व चेयरमेन एवं उदयपुर निवासी जाने माने कृषि अर्थशास्त्री डॉ. एस.एस. आचार्य होगें ।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार म किया जायेगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.