दी क़ानूनी एवं सरकार की योजनाओ की जानकारी

( 3683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 07:08

ग्राम पंचायत नाई व् ग्राम पई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित। विद्यार्थियों और ग्रामीण एवं श्रमिकों को दी क़ानूनी एवं सरकार की योजनाओ की जानकारी

उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कच्छवाह एवं पूर्णकालिक सचिव प्रमोद बंसल के निर्देषा अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत नाई के ग्राम सचिव शैलेन्द्र चौधरी एवं क्षेत्रीय सरपंच देवीलाल गमेती के सानिध्य में ग्राम नाई के राईसमील चौराहा ,बूझड़ा चौराहा ,एवं रामपुरा नाई रोड पर ग्राम पंचायत सीसारमा क्षेत्रीय सरपंच मोतीलाल गमेती सानिध्य में इलाहबाद बैंक के सामने रामपुरा ,रामपुरा चौराहा ,उबेश्वर रोड पर , एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल पई के प्रधानाचार्या श्रीमती नाजिमा तबस्सुम एवं क्षेत्रीय सरपंच देवीलाल भगोरा के अध्यक्षता में स्कुल में विद्यार्थियों के बिच विधिक शाक्षरता शिविर आयोजित किया जिसमे पैरालीगल वोलिंटियर गोविन्दलाल ओड ,पैरालीगल चन्द्र प्रकाश बड़गुजर ,पैरालीगल विक्रम सिंह भटनागर द्धारा अलग अलग विभिन्य स्थानों पर विधिक शाक्षरता शिविर आयोजित किये जिसमे ग्रामीणों एवं श्रमिकों को नालसा योजना की पीड़ित प्रतिकरस्कीम,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाए , मानसिक रूप से बीमार रोगियों के लिए और मानसिक रूप से दिव्यांग रोगियों के लिए विधिक सेवाए ,गरीबी उन्मूलय योजनाओ के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए विधिक सहायता ,नशा पीड़ितों के लिए सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाए ,एसिड हमले के पीड़िता के लिए विधिक सेवाए एवं स्वछ भारत मिशन स्वच्छता एवं छोटी उम्र में शादी जीवन की बर्बादी विषय बाल विवाह निषेध कानून , बालकों के अधिकार,बाल श्रम निषेध कानून एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की लोक अदालत स्थाई लोक अदालत ,राष्ट्रीय लोक अदालत एवं निशुल्क विधिक सहायता मुसीबत में फसे मजदूर भाई बहनो के लिए संचालित निशुल्क नबर आदि योजना पर जानकारियां दी गई इसदौरान हगामीलाल चौधरी,धनराज गमेती ,सूरज मल ,कावा भाई ,सोमा भाई ,नारू भाई ,विजय ,मुकेश ,गमनीलाल ओड ,देवीलाल ओड ,किशन सेन ,कैलाश ओड ,आदि ग्रामीण मौजूद थे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.