कमला नेहरू विद्यालय में मनाया गया ७१ वां स्वाधीनता दिवस समारोह

( 17658 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 17 07:08

कमला नेहरू विद्यालय में मनाया गया ७१ वां स्वाधीनता दिवस समारोह जैसलमेर। शास्त्री कॉलोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में ७१ वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विकास व्यास, योगेश गज्जा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा शर्मा ने की। मां सरस्वती के पूजन के बाद विद्यालय परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में देश भक्ति से सरोबार गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गए।
समारोह के मुख्य अतिथि अमरदीन ने विद्यालय में बच्चों के लिए खेल सामग्री,फिसलन पट्टी और बालिकाओं के लिए बेड मिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। प्रधान ने कहा कि अब तक मेने कई सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय देखे है किंतु आज इस विद्यालय को देख कर मेरा मन बहुत प्रसन्न हुआ। आज तक मैंने इस विद्यालय का नाम ही सुना था आज यहां का अनुशासन,साफ सफाई व हरियाली देख बहुत खुशी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती पुष्पा शर्मा ने सभी मेहमानों व उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया मंच का संचालन इंदु गोयल ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.