दो दिन में रोटरी ने बांटे निःषुल्क ८ हजार पौधे

( 8935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 17 18:08

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वन्य जीव प्रभाग उदयपुर के सहयोग से षहर में पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण हेतु निःषुल्क ८ हजार पौधे वितरीत कर सघन वृद्वाारोपण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रयास किया है। ।
क्लब अध्यक्ष डॉ. एन.क.ेधींग ने बताया कि प्रतिवर्श क्लब द्वारा षहर में सघन वृक्षारोपण हेतु आयोजित किये जाने वाले निःषुल्क पौध वितरण कार्यक्रम के तहत एक पौध एक परिवार की श्रृख्ंाला में आज दूसरे दिन सुखाडया समाधि दुर्गा नर्सरी, सुन्दरवास मेन रोड, जडाव नर्सरी हिरणमगरी से.६, तथा सवीना कृशि सब्जी मण्डी में विभिन्न किस्मों के ४००० पौधे वितरीत किये गये। दो दिनों में कुल ८००० पौधे वितरीत किये गये। जिन्हें लेने के लिये भीड उमड पडी। इस अवसर पर निवर्तमान प्रान्तपाल रमेष चौधरी,डॉ. बी.एल.जैन,डॉ. बी.एल.सिरोया,पी.एल.पुजारी,एम.एस.खमेसरा,नरेन्द्र कुमार गुप्ता,हेमन्त मेहता,एन.सी.बंसल,महादेव दमानी, सचिव दिनेष चन्द्र अग्रवाल, डॉ. निर्मल कुणावत,डॉ. सुजानिसंह सहित अनेक सदस्यों ने इन पौध वितरण कार्यक्रम सहयोग दिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.