४५ दिवसीय उर्दु वर्कषाप की कक्षाएं १६ से

( 11608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 17 18:08

उदयपुर। अन्जुमन तरककी,उर्दू (हिन्द) की उदयपुर षाखा की ओर से १६ अगबस्त से ३० सितम्बरी तक लगातार दूसरे वर्श आमजन को उर्दु भाशा को लिखने एवं पढने की निःषुल्क वर्कषाप का आयोजन विद्याभवन सासोयटी में किया जाएगा।
अन्जुमन तरक्की उर्दू (हिन्द) के सचिव डा. प्रेम भण्डारी ने बताया कि इस वर्कषॉप में प्रतिभगियों को उर्दू पढना व लिखना सिखाने के उर्दू शायरी बोलने एवं पढने की कला भी सिखाई जाएगी। ४५ दिन की इस निशुल्क वर्कशॉप की क्लासें १६ अगस्त से प्रतिदिन संाय ५ बजे से ६ बजे तक आयोजित होगी।
संयुक्त सचिव मुष्तांक चंचल ने बताया कि इस वर्कषॉप में भाग लेने के लिये प्रतिभगी की आयु कम से कम १८ वर्श होनी चाहिये। प्रतिभागयों के लिये आवदेन फार्म संजरी(आयड),उदयपुर,डेन्टल क्लिनिक सेवाश्रम, विधाभवन सोसायटी,पंचवटी एवं हाथीपोल स्थित उपकार, अन्जुमन,स्कूल, हाथीपोल स्थित बुरहानिया लाईब्रेरी से प्राप्त कर १५ अगस्त तक वहीं पर जमा करवा सकते हैं।
उदयपुर षाखा की सदस्या डॉ. सरवत खान ने बताया कि गत वर्श आयोजित इस प्रकार की वर्कषाप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए
षाखा ने इस वर्श भी इस प्रकार की वर्कषॉप आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि आमजन उर्दु की मिठास से वाकिफ हो सके।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.