एमएमपीएस एवं एमएमवीएम में मनाया 71वां स्वाधीनता दिवस

( 8014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 17 17:08

एमएमपीएस एवं एमएमवीएम में मनाया 71वां स्वाधीनता दिवस उदयपुर, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 71वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल दीपक रामपाल, वीरचक्र, प्रशासनिक अधिकारी, स्टेशन मुख्यालय, उदयपुर सैन्य छावनी थे। पाइप बैण्ड से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा परेड की सलामी ली।
स्कूल के ब्रास बैण्ड ने राष्ट्रगान, स्वागतगान एवं परेड हेतु मधुर स्वर लहरियां बजाकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्रों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार हैं तथा उन्हें आत्मानुशासन और समय का समायोजन कर ज्ञानार्जन करना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभवों से भारत के सैनिकों एवं सेना की उपलब्धियों से छात्रों को अवगत करवाया। प्रधाना छात्रा ज्योति चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वंदे मातरम् गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी प्रकार अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड विद्या मंदिर में 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजराज सिंह बाघेला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों ने मयूर नृत्य, समूह गान आदि सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कब पैक व बुलबुल फ्लॉक द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.