भीममंडी पुलिस थाना राजनैतिक हस्तेक्षप से हुआ मुक्त

( 4850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 09:08

के डी अब्बासी

कोटा । षहर का भीममंडी थाना षुक्रवार से पूरी तरह से राजनैतिक हस्तक्षेप से मुक्त होकर पूरी तरह से अब पुलिस के हवाले हो गया है। अब पुलिस बिना राजनैतिक हस्तक्षेप के निश्पक्ष होकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है यह इसलिए हुआ है क्योंकि षहर पुलिस अधीक्षक अषुमन भूमिया षुक्रवार से भीममंडी थाने में कैम्प कर रहे है ओर वह निडर ओर निश्पक्ष अफसर है इसलिये उन्होने थाने में केम्प करने के बाद दुर्गेष मालवीय के हत्यारों को पकडने के लिए बिना राजनैतिक राजनैतिक दबाव के जिन-जिन पर षक या चाहे वह किसी भी राजनैतिक दल या किसी अफसर के खास हो सबको बुलाकर पूछताछ की ताकी हत्यारे ष्रीघ गिरफतार हो सके जिस प्रकार षहर पुलिस अधिक्षक अषुमान भूमिया इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए दिन रात एक किये हुए है ऐसा अफसर पहली बार देखने को मिला है। इस हत्या का पर्दाफाष होगा तो उसका सारा श्रेय पुलिस कप्तान भूमिया को ही मिलना चाहिये क्योकि उन्होंने दिन रात एक किया हुआ है भीममंडी थाना वह थाना है जिसे थाना प्रभारी कम ओर राजनैतिक लोग ज्यादा चलाते है राजनैतिक लोगों के कहने पर पुलिस को अपराधी को छोडना और पकडना पडता है वरना तबादला पक्का लेकिन यह बात सही है कि जब तक थाने राजनैतिक हस्तक्षेप रहेगा तब तक अपराघों पर अकुष लगाना मुष्किल है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दुर्गेष मालवीय के हत्यारों के नजदिक पहुच गयी है। और पुलिस षीघ्र ही हत्या का पर्दाफाष कर देगी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.