चिकित्सा सचिव श्री नवीन जैन अणुविभा में सोमवार को देंगे व्याख्यान

( 4442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 09:08

राजसमंद / राजसमन्द के अणुविभा में सोमवार 14 अगस्त को दोपहर 1.45 बजे डॉटर्स आर प्रीसीयस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय सचिव श्री नवीन जैन मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे।

यह कार्यक्रम समूचे राज्य में कॉलेज एवं सार्वजनिक व्याख्यानों के माध्यम से लिंग परीक्षण रोकथाम को लेकर युवाओं एवं आमजन को जागरूक करनेे के लिये संचालित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान के तहत हो रहा है। इसमें श्री जैन कॉलेज एवं विद्यालयी युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया चिकित्सा सचिव श्री नवीन जैन इस दौरान् पीसीपीएनडीटी अधिनियम और राज्य सरकार द्वारा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर किए जा रहे प्रयासों, अब तक राज्य एवं राज्य से बाहर किए गए सफल डिकॉय ऑपरेशन, बेटियों को गर्भ में ही समाप्त करने के लिये असहनीय अमानवीय तरीकों के बारे में भी बताकर लोक जागरुकता पर प्रकाश डालेंगे।

उन्होंने बताया की विभाग के साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी जतन संस्थान, एजूकेट गल्र्स, महिला मण्डल, नेहरु युवा केन्द प्रतिनिधि एवं एसआरके राजकीय महाविद्यालय, बी.एन. कन्या छात्र महाविद्यालय, श्रीनाथ नर्सिंग इन्स्टीट्यूट धोइन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली, राजकीय छात्र उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर एवं कांकरोली के युवा छात्र-छात्राओं सहित जागरुक नागरिकगण भी भाग लेंगे।

---000---
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.