छात्रसंघ चुनाव को लेकर बीवीएम की बैठक संम्पन

( 6653 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 09:08

बाडमेर | छात्रसंघ चुनाव को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा (बीवीएम) की बैठक का आयोजन सेवासदन में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए मोतीराम मेणसा ने कहा कि बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को छात्रों में स्थापित करना ही हमारा उदेश्य है। केवल छात्रसंघ चुनाव लडना ही हमारा उदेश्य नहीं है बामसेफ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरसाराम पंवार ने कहा कि पुरे देश में अम्बेडकरवादी विचारधारा को स्थापित करने का काम बीवीएम कर रहा है। बीवीएम प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जोगाराम मंगल ने कहा कि बीवीएम अपना पेनल जल्द घोषित करेगा और मजबुती से चुनाव लडेगा। जिला संयोजक कानाराम बारूपाल ने कहा कि छात्र संगठन को मजबुत कर निष्ठा से कार्य करे। इस दौरान मोतीराम मेणसा, नरसाराम पंवार, जोगाराम मंगल, पांचराज, कानाराम बारूपाल, मदन मेघवाल, श्रवण भील, दोस्त अली, जादम खान सरगीला, रायदान धन्दे, गजेन्द्र मेघवाल, नरेश कागा, अशोक कुमार, दिपाराम बोस, गेनाराम भील, विनोद चौहान, देशलाराम, अरूण कुमार, मनोज परमार, नन्दलाल, धनेश कुमार, रमेश कुमार, सुखाराम, राजु, पुखराज बोस राणीगांव अन्य कई छात्र मोजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.