शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

( 9256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 09:08

जैसलमेर / स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- १५ अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः ७ से ७ः४५ बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः ९ः०५ बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग १००० छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गर्ल्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्श वद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्शन किया जाएगा।
समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, मिशन स्कूल व सैन्टपोल विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को अपरान्ह ४ बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रशासन व नगरपरिषद के मध्य बालीबॉल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही मंगलवार की सायं को ८ बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारो द्वारा भव्य देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाएंगे

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.