जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन

( 7573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 08:08

जैसलमेर / राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में १५ अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर लाईन ऑफिसर हुकमसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का शनिवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।
लाईन ऑफिसर श्री भाटी के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल ,पुलिस विभाग की टुकडी,, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गर्ल्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकडयों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव नगर विकास न्यास अशोक कुमार आसेजा ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,आयुक्त झबरसिंह , जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा , प्रारंभिक रामधन चौधरी,,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , प्राचार्य नवल किशोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन , सांस्कृतिक कार्यक्रमों , आदर्श विद्या मंदिर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले डम्बल ,घोष प्रदर्शन ,स्काउट बालचरों एवं गाईड द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्शन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।
उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक बराईदीन सांवरा एवं विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर नवाचार के रुप में नगर की चार विद्यालयों किशनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय ,इमानुअल मिशन स्कूल एवं सैन्टपॉल्स विद्यालय क बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक समूह नृत्य का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिसका निर्देशन श्रीमती कुसूम राठौड , श्रीमती सलवन्ता नाडोला , श्रीमती कुसुम बालोच ,सुश्री पायल, प्रधानाचार्य प्रवीणसिंह ,आवडराम ,सुश्री अंकिता व्यास , शेला रोसेट एवं सिस्टर नीलाक्षी द्वारां किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह सौलंकी ,, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, देवीसिंह महेचा , लीलाधर पुरोहित, विनोद बिस्सा,, अमृत सोनी , पूनमसिंह ,प्रद्यूमन सिह ,श्रीमती चंचल, श्रीमती दीपिका के निर्देशन में जैसलमेर नगर की विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयो के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम ,डमबल्स घोष का पूर्वाभ्यास भी किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की टूकडी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर गौरव तिवारी पुलिस टुकडी का नेतृत्व सब इन्सपेक्टर देवाराम , अरबन होमगार्ड का नेतृत्व ऑनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट , स्काउट का नेतृत्व प्रशोत सौलंकी, गर्ल्स गाइड का नेतृत्व कुमारी वर्षा वैष्णव एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. मानसी गौस्वामी द्वारा किया गया। ं करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार व सुधा चौधरी के नेतृत्व में स्काउट एवं गर्ल्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास किया गया।
सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन ,खेमचंद राही, मोहनखां के निर्देशन में किया गया। बैण्ड मास्टर अलीखां के निर्देशन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम , बैगपाईप पर सखी खाँ, सौकतखां व भूरेखां ने सहयोग दिया।
--०००--

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.