ध्वजस्थापना के साथबालमुकुन्द गणेशोत्सव का श्री गणेश

( 8385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 08:08

बाँसवाडा । रविवार को प्रथम पूज्यभगवान गजानन के दसदिवसीय महामहोत्सव की तैयारियां इन दिनों जौरो पर चल रहीहै । शहर के बालमुकुन्द मण्डल किशनपोलतेलीवाडाद्वाराबालमुकुन्द चौक पर ध्वजस्थापना का आयोजन रखा गयाजिसमें ध्वजास्थापना के साथदसदिवसीस गणेश महोत्सव की तैयारियों का श्री गणेश किया गयाजिसमें समाज के अनेकों युवाभाईयों नेभाग लिया ।
हर गली-गली में युवा इस महोत्सव की तैयारियों में जुटेहुए है । इस में छोटेबच्चेभीपीछेनहीं हैयहभी गली गली में गणपतीबाप्पा मोरिया गातेहुए मिलजाएगे, मानो की वह अभीहीदेवा का स्वागत करने के लिए तैयारहो ऐसाप्रतीक होताहै । विघ्नहर्ता के दसदिवसीय आयोजन की तैयारियां इन दिनों चरम पर है । जगहजगह गणेशजी की अलग अलग झांकी बनाने की तैयारियाभीशुरु है .... शहर का यहबालमुकुन्द गणेश मण्डल प्रत्येक वर्ष अलग-अलग गणेशजी की विशेषझांकी तैयार करताहैजोभक्तों के काफी आकर्षण का केन्द्ररहतीहै ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.