पूर्वी सीमांत रेलवे में निरीक्षण अभियान

( 7566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 08:08

गुवाहाटी । पूर्वी सीमांत रेलवे ने 26 जुलाई से कैटरिंग इकाइयों का निरीक्षण अभियान शुरू किया है जो तीन सप्ताह तक चलेगा। कैटरिंग इकाइयों में स्टेशनों पर स्थित रसोई यानों, बेस रसोईघरों तथा अचल इकाइयां शामिल हैं। यहां जारी एक बयान के अनुसार पूर्वी सीमांत रेलवे में सात बेस रसोईघर हैं जो डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी (दो अदद) तथा कटिहार में हैं। निरीक्षण के दौरान स्थान, आईएसओ प्रमाण पत्र, क्षमता, कर्मचारी, यंत्रीकरण, स्वच्छता, साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, मात्रा तथा अन्य मानदंडों की समुचित रूप से जांच की गई। अभियान के प्रथम सप्ताह के दौरान 18 रसोई यानों की जांच की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.