सुमात्रा में भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

( 9719 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 08:08

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में रविवार को 6.4 तीवता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप विशेषज्ञों ने उक्त जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सुबह 10:08 बजे आए इस भूकंप का केंद्र बेंगकुलु से 73 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई पर था।इंडोनेशिया के मौसम और भू-भौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी मोचाम्मद रियादी ने बताया, भूकंप काफी तेज और उथला था, जिसे पश्चिमी सुमात्रा के पडांग तक महसूस किया गया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, अधिकारी पता लगा रहे हैं कि इससे कोई क्षति हुई है अथवा कोई हताहत हुआ है कि नहीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.