सरकार पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा : राज बब्बर

( 11416 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 17 07:08

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि गोरखपुर की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि इस्तीफा देने में आनाकानी करें तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गेरुआ कपड़ा ही पहनने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने गोरखपुर में बच्चों की मौतों को नरसंहार बताया है। वह भी मानते हैं कि बच्चों की स्वाभाविक मृत्यु नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गयी है। इसलिये इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए तथा दोषियों को सजा-ए-मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्फल हैं। उनकी नाक के नीचे इतनी बड़ी घटना हो गयी और उन्हें इसकी चिन्ता तक नहीं है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.