यूपी में हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन?

( 4924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 17 09:08

उदयपुर | यूपी में ६४ लोगों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत ने आवाम को हिला कर रख दिया है। सभी तरफ सवाल उठ रहे हैं कि यूपी की सरकार को जरा भी रहम नहीं आ रहा है। आखिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ यह बता पाएंगे कि इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन है। या वे खुद इसकी जिम्मेदारी लेंगे।
राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय महासचिव मोहम्मद छोटू कुरैषी, राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज षर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज षेख, पूर्व पार्शद नजर मोहम्मद ने षनिवार को यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि उत्तरप्रदेष के गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण लगातार मौतें हो रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस सम्बंध में कोई एक्षन नहीं लिया जाना उनकी संवेदनहीनता को दर्षाता है। उन्हें अपने गृहक्षेत्र की जनता की जान से भी कोई लेना-देना नहीं है। सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.