गुजरात में स्वाइन फ्लू से 170 मौतें

( 3701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 17 07:08

गुजरात में स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी से मची अफरातफरी के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की ओर से आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद स्वास्य राज्य मंत्री शंकर चौधरी ने शनिवार को कहा कि इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के चलते 170 मौतें हुई हैं।रूपाणी की बैठक में सभी जिला कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें बीमारी के प्रसार पर रोक, इलाज की उचित व्यवस्था तथा लोगों में जागृति के लिए सभी कदम उठाने के निर्देश दिए। बाद में चौधरी ने स्वास्य आयुक्त जयंती रवि के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बदलते मौसम के कारण संभव है कि अगले एक सप्ताह तक इसके मामले बढ़ें। सरकार ने बीमारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं और स्थिति 2015 जैसी बुरी नहीं है। 17000 मेडिकल टीमों ने अब तक तीन करोड़ लोगों के स्वास्य की जांच की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.