उपकर बढ़ाने से दूर होंगे निवेशक : सियाम

( 4556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 17 07:08

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने कहा कि जीएसटी लागू करने के सिर्फ एक महीने बाद लग्जरी कारों और एसयूवी पर क्षतिपूर्ति उपकर बढ़ाने के घातक परिणाम आ सकते हैं। सरकार के इस प्रस्ताव से निवेशक देश में निवेश से हाथ खींच सकते हैं।सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, जब कोई देश में निवेश करता है तो वह नीतियों में स्थिरता चाहता है। नीतियों में जल्दी-जल्दी बदलाव से उनका विास डिगेगा। वे भारत को जोखिम भरे बाजार के रूप में देख रहे हैं। माथुर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वाहन उद्योग ने काफी झटके झेले हैं
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.