उन्नत रेल सुविधाओं के लिये प्रोजेक्ट स्वर्ण की शुरूआत

( 8400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 17 08:08

रेल यात्रियों को सफर में दौरान यात्रा की बेहतर अनुभूति हो, इसके लिये रेलवे राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में उन्नत और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिये प्रोजेक्ट स्वर्ण की शुरूआत कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार रेल यात्रियों को बेहतर और अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिये तथा उनके यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के लिये १४ राजधानी और १५ शताब्दी ट्रेनों में प्रोजेक्ट स्वर्ण की शुरूआत की जा रही हैं। इन ट्रेनों में उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी सं. १२०३५/३६, जयपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस भी सम्मिलित है, जिसे आगामी तीन माह में स्वर्ण मानको के तहत अपग्रेड किया जायेगा।
प्रोजेक्ट स्वर्ण के अन्तर्गत राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में निम्नलिखित १० विशिष्ट बिन्दुओं पर कार्य किया जायेगाः-
कोच सज्जा एवं नवीकरण
विनायल रेपिंग, उन्नत किस्म की उचित कवर सहित कोच नम्बर प्लेंट तथा बेली बोर्ड की स्थापना
लोक संस्कृति तथा हेरिटेज कला युक्त बेहतर क्वालिटी की फ्रेम युक्त तस्वीर/पेटिंग
बेहतर क्वालिटी की एलईडी लाईट्स
कुशन युक्त उच्च क्वालिटी की सीट/बर्थ

बेहतर टायलेट सुविधायें
प्रत्येक टायलेट में डिस्पोजेबल बैग सहित डस्टबिन सुविधा
टायलेट के फर्श पर जलरोधक कोटिंग
प्रत्येक टायलेट के बाहर उपलब्धता सूचक बर्ड

ऑन बोर्ड क्लीनिंग व्यवस्था
कोच मित्र स्कीम के तहत ट्रेन का नामांकन
शिकायत पर त्वरित कार्यवाही

समयपालनता के लिये उच्च स्तर पर मॉनीटरिंग
गुणवत्ता युक्त कैटरिंग सुविधा
स्वच्छ लिनेन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये बेहतर प्रबंधन
कार्यरत कर्मचारियों के नम्र व्यवहार हेतु कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण
सुरक्षा हेतु प्रत्येक कोच में सीसीटीवी की स्थापना तथा सम्पूर्ण यात्रा के दौरान एस्कोर्ट
ऑन बोर्ड एन्टरटेन्मेंट सुविधा
एसएमएस द्वारा फीडबैक

प्रोजेक्ट स्वर्ण के तहत प्रत्येक ट्रेन/रेक को स्वर्ण मानको के अन्तर्गत अपग्रेड करने के लिये ५० लाख तक की राशि की रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गई है। गाडी सं. १२०३५/३६, जयपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस के इस प्रोजेक्ट के कार्य करने के लिये जयपुर मण्डल को निर्देशित किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.