सरहद पर पाक घुसपैठिया धरा दबोचा

( 13275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 17 08:08

सरहद पर पाक घुसपैठिया धरा दबोचा देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान से लगती भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सरहद पर शुक्रवार सुबह नौ बजे बीकानेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर दबोचा। वह जीरो लाइन पार कर तारबंदी फांदने का प्रयास कर रहा था कि सीमा प्रहरियों ने उसे पकड लिया। उसके खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। जबकि उससे इंटेलिजेंस एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं।
सीमा -सुरक्षा बल राजस्थान सीमांत मुख्यालय जोधपुर के प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने पिलर संख्या 418 के पास सीमा पर लगी तारबंदी लांघने के प्रयास के दौरान शाहिद जावेद इकबाल 34 को पकडा। वह भावलपुर जिले के दित्ता समीजा कोट आजम का रहने वाला है। पाक घुसपैठिए की तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू, सऊदी अरब का ड्राइविंग लाइसेंस, जोंग कंपनी की मोबाइल सिम, लाइटर, माचिस, पाक सरकार की ओर से जारी पहचान-पत्र, चादर, तकिया, दो गमछे, उर्दू की दो किताबें, मोतियों की माला, पाकिस्तानी मुद्रा के 41 रुपए, दो पैन, स्याही की दवात, दो चाबियां और पर्स बरामद हुआ है। बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक घुसपैठिए से पूछताछ की है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। इस देखते हुए बीएसएफ के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने राजस्थान सीमांत के सभी सेक्टरों को सीमा पर कडी चौकसी बरतने के निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल के आसूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है और योजनाबद्व तरीके से संक्रियांत्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.