“चीनी माल करों बहिष्कार” गोष्ठि का आयोजन

( 8991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 17 07:08

“चीनी माल करों बहिष्कार” गोष्ठि का आयोजन जयपुर.राजस्थान जन मंच द्वारा रामगढ मोढ स्थिति बी.बी.एम.एस. कॉलेज में चीनी उत्पादों के विरोध में “चीनी माल-करों बहिष्कार” विषय पर गोष्ठि आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता कमल लोचन ने चीनी उत्पादों के विषय में कहा कि जो देश भारत पर हमले की नीयत रखता हैं उस देश से आयातित माल का बहिष्कार करना नागरिकों का पहला कर्त्तव्य होना चाहिये।
गोष्ठि को मुख्य वक्ता कमल लोचन, विशिष्ट अतिथि ए. के. ऋषि, समारोंह अध्यक्ष राजेन्द्र लुहाडया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुरूषोत्तम शर्मा के अलावा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य वैद्य मृदुलेश आचार्य, वैद्य सत्यनारायण शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. राहुल भारद्वाज, डॉ. महावीर प्रसाद चावला आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में कृष्ण शर्मा, नीतू सिंह तँवर, दशरथ स्वारका, नंदलाल यादव, सूरज चौधरी आदि ने भी भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.