विद्यार्थियों हेतु बुकलेट का हुआ विमोचन

( 8396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 17 08:08

प्रतापगढ | राश्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के तत्वावधान में आज प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जिला एवं सेषन न्यायाधीष प्रतापगढ के करकमलों से स्कूली विद्यार्थियों हेतु बुकलेट्स का विमोचन किया गया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी दी कि राज्य प्राधिकरण के निर्देषानुसार विधिक सेवा दिवस २०१७ के अवसर पर षिक्षा विभाग के माध्यम से जिले भर में कक्षा ०६ से ०८ तथा कक्षा ०९ से १२ के स्कूली विद्यार्थियों के मध्य स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर निबन्ध लेखन, पोस्टर पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं से संबंधित विशयों की जानकारी हेतु विद्यार्थियों के लिये प्राधिकरण द्वारा बुकलेट का प्रकाषन किया गया है। जो प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व वितरित की जानी है। इस बुकलेट के अध्ययन से विद्यार्थियों में संबंधित विशयों की पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो विद्यार्थियों के लिये काफी सार्थक सिद्ध होगी।
विमोचन के इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदरलाल बंषीवाल, प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ कुमकुमसिंह एवं सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ कुलदीप राव मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.