गुरू विद्यार्थियों का भविष्य निर्माताः मेहता

( 6588 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 17 09:08

सनावडा में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

गुरू विद्यार्थियों का भविष्य निर्माताः मेहता बाडमेर। ’गुरूजनों का सम्मान होने से ही देश का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। विद्यार्थी अपने गुरूजनों का सच्चे मन से सम्मान करें। जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य निर्माण की चिंता करते है उसी तरह गुरूजन भी बच्चों के भविष्य बनाने में मेहनत करते है। गुरू-शिष्य की यहीं परंपरा समय की मांग है। एक तरह से माने तो गुरू ही विद्यार्थियों का भविष्य निर्माता है।‘
यह बात भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावडा में आयोजित गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में कही। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी लूणकरण बोथरा ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद समाज सेवा के लिए हरदम तत्पर रही है। हमारी ओर से भी परिषद को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को समय की मांग बताया। इस अवसर पर परिषद के सचिव किशोर शर्मा ने परिषद के अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र चौधरी ने परिषद के पदाधिकारियों व उपस्थित जन समुदाय का आभार जताया। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, प्रायोजक राकेश शर्मा, वित्त सचिव प्रेमानन्द, महेश सुथार, सम्पत लूणिया, बाबूलाल शर्मा, ताराचंद चौपडा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ५५० विद्यार्थियों को संस्कारित जीवन जीने के लिए परिषद द्वारा शपथ दिलाई गई। वहीं १९ शिक्षकों व १५ विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.