11 केवी की 616 किलोमीटर एवं 33 केवी की 9 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई

( 4626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 17 12:08

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 616 किलोमीटर 631 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि जून माह तक प्रतापगढ़ में 131 किलोमीटर 700 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 101 किलोमीटर 86 मीटर, नागौर सर्किल में 79 किलोमीटर 603 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 70 किलोमीटर 219 मीटर, सीकर सर्किल में 46 किलोमीटर 535 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 40 किलोमीटर 78 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 30 किलोमीटर 919 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 25 किलोमीटर 694 मीटर, उदयपुर सर्किल में 25 किलोमीटर 10 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 24 किलोमीटर, अजमेर शहर सर्किल में 21 किलोमीटर 225 मीटर तथा चितौड़गढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 860 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

33 केवी की 9 किलोमीटर 500 मीटर लाईन बिछाईः-

प्रबंध निदेशक ने बताया कि जून माह तक बांसवाड़ा वृत्त में 9 किलोमीटर 500 मीटर 33 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.